लोहरदगा : झाविमो नेता रितेश प्रताप सिंह के पेट्रोल पंप मित्र फ्यूल सेंटर से शनिवार की रात चोरों ने ट्रक नंबर बीआर14जी-0108 चुरा लिया. ट्रक शहरी क्षेत्र में अवस्थित मित्र फ्यूल सेंटर में खड़ा था, जिसे चोरों ने चुरा लिया.
सुबह ड्राइवर-खलासी जब पेट्रोल पंप पहुंचे तो अपनी गाड़ी को न देख कर खोजबीन करने लगे. पता नहीं चलने पर रितेश प्रताप सिंह को सूचित किया गया. ट्रक मालिक रितेश प्रताप सिंह ने इसकी लिखित आवेदन थाना में देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.