राशि लेने के बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं
भंडरा-लोहरदगा. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सोरंदा बांध टोली में सर्वशिक्षा द्वारा शौचालय निर्माण के लिए दो बार राशि ग्राम शिक्षा समिति के खाता में दी गयी है. ग्राम शिक्षा समिति ने राशि की निकासी कर ली है, परंतु शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक […]
भंडरा-लोहरदगा. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सोरंदा बांध टोली में सर्वशिक्षा द्वारा शौचालय निर्माण के लिए दो बार राशि ग्राम शिक्षा समिति के खाता में दी गयी है. ग्राम शिक्षा समिति ने राशि की निकासी कर ली है, परंतु शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष ने राशि की निकासी कर ली है. विद्यालय का एक भवन भी अधूरा पड़ा हुआ है. विद्यालय भवन निर्माण की राशि निकासी करने के बावजूद भवन निर्माण कार्य में खिड़की, दरवाजा नहीं लगाया गया है. भवन का जमीन नहीं बनाया गया है. विद्यालय में दो शौचालय निर्माण की राशि एवं भवन निर्माण की राशि की बंदरबांट का खुलासा विगत दिनों क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक के द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में हुआ है. इस संबंध में बीइओ सुरेश चौधरी ने बताया कि विद्यालय मंे शौचालय निर्माण नहीं कर राशि का गबन कर लिया गया है. बीइओ के द्वारा पत्रांक 128 दिनांक 14.10.2014 के द्वारा प्रधानाध्यापक को पत्र दे कर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. शौचालय नहीं बना कर रोकड़ पंजी में शौचालय बनाने का कार्य पूर्ण होने का विवरणी देकर राशि गबन करने का मामला बनाया गया है. राशि गबन का मामला पर क्यों नहीं आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये.