::3:::: राज्यसभा सांसद ने किया छठ घाट का निरीक्षण
फोटो- एलडीजीए-5 छठ घाट का निरीक्षण करते राज्यसभा सांसद धीरज साहू.लोहरदगा. छठ पूजा को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सेरेंगहातु तोड़ार छठ घाट का निरीक्षण किया. कहा कि यहां के समिति के लोग अच्छी तैयारी करते हैं. छठ व्रतियों को काफी सुविधा यहां होती है. कोयल नदी के तट पर लोग बेहतर तरीके से […]
फोटो- एलडीजीए-5 छठ घाट का निरीक्षण करते राज्यसभा सांसद धीरज साहू.लोहरदगा. छठ पूजा को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सेरेंगहातु तोड़ार छठ घाट का निरीक्षण किया. कहा कि यहां के समिति के लोग अच्छी तैयारी करते हैं. छठ व्रतियों को काफी सुविधा यहां होती है. कोयल नदी के तट पर लोग बेहतर तरीके से पूजा-अर्चना करते हैं. उन्होंने कमेटी के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इस कार्य में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा और आनेवाले वर्ष मंे छठ घाट को और विकसित कर सीढ़ीनुमा कराया जायेगा. मौके पर जगदीप भगत, विश्वनाथ सिंह, तेजू साहू, सुखदेव साहू, जगेश्वर साहू आदि मौजूद थे.