मारपीट के आरोप में सनहा दर्ज
भंडरा- लोहरदगा. थाना क्षेत्र के सोरंदा गांव निवासी इरसाद खान ने भंडरा थाना में अपने गांव के सात व्यक्तियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में भंडरा थाना में कांड संख्या 65/2014 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इरसाद खान के अनुसार वह अपने पत्नी के साथ […]
भंडरा- लोहरदगा. थाना क्षेत्र के सोरंदा गांव निवासी इरसाद खान ने भंडरा थाना में अपने गांव के सात व्यक्तियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में भंडरा थाना में कांड संख्या 65/2014 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इरसाद खान के अनुसार वह अपने पत्नी के साथ अपने घर मे था, उसी समय उसके पड़ोसी नुरुल खान, एनुल खान, जाहीद खान, हसीम खान, जौसर बिन्नी, सजीदा बीबी, रेशमा बीबी लाठी, डंडा लेकर आये और मुझे एवं मेरी पत्नी शमीमा बीबी को मारपीट कर घायल कर दिये. भंडरा थाना में सातो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई पुलिस कर रही है.