एल… मुमताज अंसारी बने संयोजक
एलडीजीए-8 बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी.लोहरदगा. मजलिसे अम्मा और मजलिसे आमला की बैठक सदारत सैैयद खालिद शाह की अध्यक्षता में की. बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव कमेटी क ा गठन किया गया. जिसमें संयोजक मुमताज अंसारी को बनाया गया. अंजुमन इस्लामिया के हिसाब किताब के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया. मौके पर आइशा कच्छी स्कूल […]
एलडीजीए-8 बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी.लोहरदगा. मजलिसे अम्मा और मजलिसे आमला की बैठक सदारत सैैयद खालिद शाह की अध्यक्षता में की. बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव कमेटी क ा गठन किया गया. जिसमें संयोजक मुमताज अंसारी को बनाया गया. अंजुमन इस्लामिया के हिसाब किताब के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया. मौके पर आइशा कच्छी स्कूल के विकास के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अफसर कुरैशी, सैयद खालीद साह, इकबाल, हाजी लुकमान, हाजी अयूब खलिफा, प्रो कुदुश कुरैशी को रखा गया. मौके पर सफदर आलम, रउफ अंसारी, नेहाल कुरैशी, अफरोज कुरैशी, जबारूल अंसारी, सज्जाद खान, पप्पू खान, शमशेर कुरैशी, क्यूम खान, जहांगीर कुरैशी, मास्टर नसीम, मुर्तुजा खलीफा, खलील खान, शक ील अख्तर, हारूण रशीद, शमीम खलीफा, हाफिज नौशाद, मौलाना मिन्हा, सगीर, हाशीम, रिजवान, मुमताज आदि उपस्थित थे.