जतरा हमारी संस्कृति की पहचान: सुखदेव
लोहरदगा. कुडू प्रखंड के कोलसिमरी गांव में सोहराई जतरा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. जतरा में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखदेव भगत उपस्थित थे. मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि जतरा हमारी संस्कृति की पहचान है. जतरा में गाये जाने वाले गीत, मांदर के लय में थिरकते खोड़हे के लोग व मिट्टी […]
लोहरदगा. कुडू प्रखंड के कोलसिमरी गांव में सोहराई जतरा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. जतरा में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखदेव भगत उपस्थित थे. मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि जतरा हमारी संस्कृति की पहचान है. जतरा में गाये जाने वाले गीत, मांदर के लय में थिरकते खोड़हे के लोग व मिट्टी की भीगी सुगंध सभी को लुभाते हैं. मौके पर आलोक कुमार साहू, रामकिशुन गोप, मुनी भगत, श्यामू भगत, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, संतोष पासवान, मंगरा उरांव, रूपन उरांव, संतोष पाहन, जयवीर उरांव, शिबू टाना भगत, सोमना पहान, गंगा महतो,बिरसू पाहन, मंगल महली, महावीर उरांव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.