भाकपा जनता की पार्टी: महेश

लोहरदगा. भाकपा की बैठक अंगनू उरांव की अध्यक्षता में कैरो सामुदायिक भवन में हुई. बैठक में जिला प्रभारी महेश कुमार सिंह ने राज्य कमेटी व केंद्रीय कमेटी के सर्कुलर के आधार पर कार्रवाई करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि भाकपा जनता आधारित पार्टी है, इसलिए दलबदल राजनीति करने वालों से आम जनता की भलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

लोहरदगा. भाकपा की बैठक अंगनू उरांव की अध्यक्षता में कैरो सामुदायिक भवन में हुई. बैठक में जिला प्रभारी महेश कुमार सिंह ने राज्य कमेटी व केंद्रीय कमेटी के सर्कुलर के आधार पर कार्रवाई करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि भाकपा जनता आधारित पार्टी है, इसलिए दलबदल राजनीति करने वालों से आम जनता की भलाई नहीं हो सकती है. मौके पर राम प्रसाद राम, जयलाल रविदास, गंदुआ राम, मुकुंद उरांव, कृष्णा राम, दुखहरण रविदास, सुलेंद्र रविदास, फूलचंद राम, शंकर राम, ईश्वर बैठा, छेदी राम, किशोर रजक, धना साहू, मो एहसान, सुनील ठाकुर, ललकू राम आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version