बेजवाली में लगा ट्रांसफारमर
एलडीजीए-16 ट्रांसफारमर उदघाटन करते लोग.लोहरदगा. सदर प्रखंड के बेजवाली गांव में नया ट्रांसफारमर लगने से ग्रामीणों में खुशी देखी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि नया ट्रांसफारमर लग जाने से ग्रामीणों को सुविधा होगी. ट्रांसफारमर का उदघाटन तेजू भगत द्वारा किया गया. मौके पर रवि रौशन बेक, फूलदेव उरांव, मनोज सोन तिर्की, भीखराम भगत, जय सिंह […]
एलडीजीए-16 ट्रांसफारमर उदघाटन करते लोग.लोहरदगा. सदर प्रखंड के बेजवाली गांव में नया ट्रांसफारमर लगने से ग्रामीणों में खुशी देखी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि नया ट्रांसफारमर लग जाने से ग्रामीणों को सुविधा होगी. ट्रांसफारमर का उदघाटन तेजू भगत द्वारा किया गया. मौके पर रवि रौशन बेक, फूलदेव उरांव, मनोज सोन तिर्की, भीखराम भगत, जय सिंह उरांव, सल्लू भगत, लिटू भगत, राजेश भगत, विनोद भगत, वीरेंद्र टाना भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे.