किस्को में गैस एजेंसी खुला
एलडीजीए-22 गैस एजेंसी का उदघाटन करते मनीर उरांव.किस्को(लोहरदगा). किस्को चौक में देव भारत गैस एजेंसी का उदघाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने किया. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि किस्को में गैस एजेंसी खुलना काफी सुखद है. इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. मौके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, लाल मुकुल […]
एलडीजीए-22 गैस एजेंसी का उदघाटन करते मनीर उरांव.किस्को(लोहरदगा). किस्को चौक में देव भारत गैस एजेंसी का उदघाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने किया. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि किस्को में गैस एजेंसी खुलना काफी सुखद है. इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. मौके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, लाल मुकुल नाथ शाहदेव, लाल अनिल नाथ शाहदेव, अशोक खत्री, लाल सुनील, लाल सचित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.