बिना टंकी के बना दिया शौचालय

वार्ड नंबर 20 में शौचालय व स्नानागार बनाने के नाम पर अनियमिततालोहरदगा : वार्ड नंबर 20 में शौचालय व स्नानागार बनाने के नाम पर भारी लूट मचायी गयी है. बिना टंकी बनाये ही शौचालय का निर्माण कर दिया गया. यही नहीं बिना बोरिंग किये पानी के लिए पाइप लगा दी गयी. इसका खुलासा सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

वार्ड नंबर 20 में शौचालय व स्नानागार बनाने के नाम पर अनियमितता
लोहरदगा : वार्ड नंबर 20 में शौचालय व स्नानागार बनाने के नाम पर भारी लूट मचायी गयी है. बिना टंकी बनाये ही शौचालय का निर्माण कर दिया गया. यही नहीं बिना बोरिंग किये पानी के लिए पाइप लगा दी गयी.

इसका खुलासा सोमवार को उस वक्त हुआ जब नगर पर्षद के वार्ड पार्षद अरुण वर्मा, अनिता दत्ता, ओमपाल उरांव, ताहेरा तबस्सुम, रवि नारायण महली आइएचएसडी के तहत नवाडीपाड़ा में नवनिर्मित शौचालय सह स्नानागार का अवलोकन करने पहुंचे.

अवलोकन के बाद वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, डीसी, एसडीओ, एसपी, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नगर पर्षद को एक आवेदन देकर संवेदक एवं कार्य का एमबी बनाने वाले जेई पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की है.

निगरानी से जांच कराने की मांग : वार्ड पार्षदों ने मांग की है कि जेई विनोद कुमार 20 वर्षो से नगर पर्षद में रहकर गड़बड़ी कर रहे हैं. इनके द्वारा कराये गये विकास योजनाओं की जांच निगरानी से करायी जाये. जनता की गाढ़ी कमाई को धड़ल्ले से लूटा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version