लोहरदगा : भंडरा कसपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त लोहरदगा को ज्ञापन सौंप कर घटिया निर्माण कार्य के संबंध में सूचित किया है. लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा गया है कि अखिलेश्वर धाम मंदिर में रंग-रोगन एवं सीढ़ी में रेलिंग बनाने का काम एनआरईपी द्वारा कराया जा रहा है.
उक्त कार्य के संवेदक जगनंदन पौराणिक द्वारा 1 लाख 85 हजार रुपये की लागत से रेलिंग एवं रंग-रोगन का कार्य कराया जा रहा है, जो बिल कुल घटिया है. ज्ञापन सौंपने वालों में अमर साहू, आशुतोष कुमार, अमर मोहंती, रामदयाल उरांव, संदीप गुप्ता, रविंद्र प्रसाद यादव, प्रकाश उरांव, रोहित राय, छोटे लाल यादव, राजकुमार यादव, रंथु उरांव, शनिचरवा उरांव, बबलू पंडा, सोमा मुंडा सहित अन्य लोग शामिल हैं.