छठ को लेकर हर ओर भक्ति का माहौल
फोटो- एलडीजीए-9 लाल गेंहू वितरण करते लोग, एलडीजीए-10 फलों की सजी दुकान.लोहरदगा. जिले में छठ महापर्व को लेकर हर ओर भक्ति का माहौल देखा जा रहा है. जगह जगह छठ गीतों के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. छठ व्रतियों ने खीर का खरना कर 36 घंटे का उपवास शुरू कर दी. छठ […]
फोटो- एलडीजीए-9 लाल गेंहू वितरण करते लोग, एलडीजीए-10 फलों की सजी दुकान.लोहरदगा. जिले में छठ महापर्व को लेकर हर ओर भक्ति का माहौल देखा जा रहा है. जगह जगह छठ गीतों के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. छठ व्रतियों ने खीर का खरना कर 36 घंटे का उपवास शुरू कर दी. छठ व्रतियों के घर प्रसाद लेने वालों का आना जाना लगातार जारी रहा. लोग एक दूसरे के घर जाकर प्रसाद ग्रहण किये. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. शहर में फलों की दुकानें सजी है. जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लाल गेहूं का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. मिशन चौक में मिथुन महतो एवं उनके साथियों द्वारा लाल गेहूं का वितरण किया गया. छठ घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों मे भी छठ घाट को सजाया संवारा गया है. सिठियो कोयल नदी, हरमू कोयल नदी, शंख नदी, सेरेंगहातु तोड़ार सहित अन्य छठ घाटों में सामाजिक संगठनों द्वारा बेहत्तर प्रबंध किये गये हैं. आकर्षक लाईट लगायी गयी है. भक्ति गीतों के बजने से पूरा माहौल भक्ति के रंग मे रंग गया है.