आदिवासी छात्र संघ की बैठक
लोहरदगा. आदिवासी छात्र संघ की बैठक बालकिशुन भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अगामी विधानसभा में प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया गया. जिसपर सभी की सहमति बनी. बैठक में मुकेश उरांव, शशि कुमार भगत, चंद्रदेव उरांव, रमेश उरांव, संदीप कुजूर, अजय उरांव, प्रमोद बखला, अजय उरांव, अर्जुन उरांव, मिठु उरांव , उधवा उरांव, […]
लोहरदगा. आदिवासी छात्र संघ की बैठक बालकिशुन भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अगामी विधानसभा में प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया गया. जिसपर सभी की सहमति बनी. बैठक में मुकेश उरांव, शशि कुमार भगत, चंद्रदेव उरांव, रमेश उरांव, संदीप कुजूर, अजय उरांव, प्रमोद बखला, अजय उरांव, अर्जुन उरांव, मिठु उरांव , उधवा उरांव, विमल भगत, लक्ष्मण टाना भगत, मनोज उरांव, सल्लू उरांव, जगेश्वर उरांव, कार्तिक उरांव, विनय उरांव, राजेश उरांव, एतवा उरांव, मंगरा उरांव, विनोद उरांव, शंकर उरांव, सुनिल उरांव, सोमनाथ उरांव, लालजित उरांव, माघी उरांव, बिरसा उरांव, दिनेश उरांव, आशिष उरांव, आमोद बखला, जतरु उरांव, मंगलदेव उरांव, हरि उरांव, जयमंगल लोहरा, रवि उरांव, दुर्गा उरांव, प्रेम प्रकाश उरांव, पंुकेश उरांव, कुशिल उरांव, विराज , संजीव सहित अन्य लोग मौजूद थे.