अंजुमन इस्लामिया की बैठक संपन्न

लोहरदगा. अंजुमन इसलामिया की बैठक सदर सैयद खालिद शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जियाउल हक खलीफा को चीफ कंवेनर बनाया गया. कंवेनर के रुप में मोहेबुल्लाह अंसारी, वसीम कुरैसी, अफरोज कुरैसी, शहजाद खान, मुमताज अंसारी, नेहाल कुरैसी, मो कैश, वासीफ कयुम, मुंतजीर खान को चुना गया. मौके पर इकबाल खलीफा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

लोहरदगा. अंजुमन इसलामिया की बैठक सदर सैयद खालिद शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जियाउल हक खलीफा को चीफ कंवेनर बनाया गया. कंवेनर के रुप में मोहेबुल्लाह अंसारी, वसीम कुरैसी, अफरोज कुरैसी, शहजाद खान, मुमताज अंसारी, नेहाल कुरैसी, मो कैश, वासीफ कयुम, मुंतजीर खान को चुना गया. मौके पर इकबाल खलीफा, फिरोज राही, जबारुल अंसारी, फिरोज शाह, साहेब खलीफा, इब्राहीम , नईम खलीफा, तौहिद आलम, सफदा आलम, फारुख कुरैसी, मनीर उदीन, इरफान अंसारी, प्रवेज अंसारी, अबुल कलाम तैगी, असगर अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version