जुलूस को लेकर बैठक की गयी

लोहरदगा. मुहर्रम जुलूस को लेकर जाकिर अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें सुंदरु, कमले, चंापी, नगड़ा टांड, विश्रामगढ़, चटकपुर, चीरी, जरीयो के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर कलीम खान, कबीर अंसारी, जैनूल अंसारी, सफीक अंसारी, जमील अंसारी, एनुल अंसारी, शमीम अंसारी, शाहजहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

लोहरदगा. मुहर्रम जुलूस को लेकर जाकिर अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें सुंदरु, कमले, चंापी, नगड़ा टांड, विश्रामगढ़, चटकपुर, चीरी, जरीयो के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर कलीम खान, कबीर अंसारी, जैनूल अंसारी, सफीक अंसारी, जमील अंसारी, एनुल अंसारी, शमीम अंसारी, शाहजहां अंसारी, ,खुर्शीद अंसारी, तबरेज अंसारी, अख्तर अंसारी, जाबिर अंसारी, वसीम अंसारी, हसीब अंसारी, अमीन अंसारी, सईद अंसारी, अजमल अंसारी, मुस्लीम अंसारी, माबिन अंसारी, क युम अंसारी, कलीम अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version