दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
लोहरदगा. बच्चों एवं युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित एवं संवर्धित करने के लिए होप कार्यालय में दो दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मनोरमा एक्का ने बताया कि वर्तमान परिवेश में जो प्रतिस्पर्धा से पूर्ण है, इसमें बच्चों एवं युवाओं को अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. […]
लोहरदगा. बच्चों एवं युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित एवं संवर्धित करने के लिए होप कार्यालय में दो दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मनोरमा एक्का ने बताया कि वर्तमान परिवेश में जो प्रतिस्पर्धा से पूर्ण है, इसमें बच्चों एवं युवाओं को अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सम्पूर्ण भागीदारी से समाज एवं देश को एक दिशा मिलेगा. इस दौरान देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं देश की प्रथम महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को याद किया गया. कार्यशाला में मनोरमा एक्का, अरबिन्द वर्मा, मनोरमा मिंज, उज्जवल कुशवाहा, ज्योति बखला, रेखा पन्ना, गायत्री तुरी, निरज कुजूर, प्रज्ञा महली, अनील लोहरा, उमेश उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.