पेट्रोल की कीमत में वृद्धि जनता के साथ अन्याय

लोहरदगा : पेट्रोल की कीमत में वृद्धि से आम जनता परेशान हैं. इस मुद्दे पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर अग्रवाल का कहना है कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मध्यम वर्ग के लोगों को अब जीने का हक नहीं है. दवा व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

लोहरदगा : पेट्रोल की कीमत में वृद्धि से आम जनता परेशान हैं. इस मुद्दे पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर अग्रवाल का कहना है कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मध्यम वर्ग के लोगों को अब जीने का हक नहीं है.

दवा व्यवसायी मनोज गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर जनता पर अनावश्यक बोझ लाद दिया गया है. केंद्र सरकार हर मोरचे पर असफल है और प्रधानमंत्री को स्वेच्छा से अब इस्तीफा दे देना चाहिए. अधिवक्ता हेमंत सिन्हा का कहना है कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता को परेशान किया जा रहा है. किसी भी स्थिति में यह मूल्य वृद्धि उचित नहीं है.

जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव का कहना है कि केंद्र सरकार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. महंगाई की मार से जनता पहले से ही त्रस्त थी और अब पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता को और परेशान किया जा रहा है.

भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हर मोरचे पर असफल रहे हैं. महंगाई बढ़ाने का कीर्तिमान इन्होंने स्थापित कर दिया है. वार्ड पार्षद अनीता दत्ता का कहना है कि महंगाई से आम जनता परेशान हैं और अब पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर केंद्र सरकार ने लोगों को और भी परेशानी में डाल दिया है.

दंत रोग विशेषज्ञ डा. टी साहू का कहना है कि केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल है और ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है. आजसू नेत्री अनिता साहू का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की जब-जब सरकार बनती है महंगाई आसमान पर पहुंच जाती है. जनता परेशान है और हमारे देश के प्रधानमंत्री मस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version