डीसी ने सभी कार्यालयों के प्रधान को लिखा पत्र
लोहरदगा : डीसी सुधांशु भूषण बरवार ने जिले के वैसे अधिकारियों, कर्मचारियों को चेतावनी दी है जो दोपहर 12 बजे कार्यालय पहुंचते हैं और अपराह्न 3 बजे कार्यालय से गायब हो जाते हैं.
उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के प्रधान को लिखा है कि यह देखा जा रहा है कि कार्यालय एवं शाखाओं में कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर नहीं हो रही है. इससे आम नागरिकों को कार्य कराने में असुविधा हो रही है.
ऐसी भी शिकायत मिल रही है कि कर्मचारी 12 बजे कार्यालय आ रहे हैं एवं 3 बजे कार्यालय से गायब हो जाते हैं. इसलिए निर्देश दिया जाता है कि आप स्वयं 10.30 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर अपने अधीनस्थ सभी कार्यालय/ शाखाओं की उपस्थिति की जांच करें एवं विलंब से आने वाले कर्मचारियों की हाजिरी में अनुपस्थिति दर्ज करें. साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपायुक्त के समक्ष उपस्थापित करें.
कार्यालय को नियमित करने के लिए यह आवश्यक है कि आप स्वयं भी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें. यदि आपको किसी क्षेत्र में भ्रमण करना भी हो तो अपने कार्यालय में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करें एवं उन्हें सूचना देकर भ्रमण के लिए प्रस्थान करें.
ज्ञात हो कि लोहरदगा जिले में पदस्थापित कई अधिकारी, कर्मचारी प्रति दिन ट्रेन से रांची से आना-जाना करते हैं. ऐसी स्थिति में ये कर्मी लोहरदगा कार्यालय 12 बजे पहुंचते हैं एवं 3 बजे कार्यालय से गायब हो जाते हैं. जिसके कारण किसी भी काम को कराने में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.