::::3:::: सौहार्द्रपूर्ण मनायेंगे मुहर्रम

फोटो-एलडीजीए- 3 शांति समिति की बैठक में पदाधिकारी एवं अन्य.लोहरदगा. मुहर्रम के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त विनोद शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. बैठक में विभिन्न अखाड़ों से जानकारी लेने के पश्चात शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल मे मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. लोगों ने मुहर्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:06 PM

फोटो-एलडीजीए- 3 शांति समिति की बैठक में पदाधिकारी एवं अन्य.लोहरदगा. मुहर्रम के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त विनोद शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. बैठक में विभिन्न अखाड़ों से जानकारी लेने के पश्चात शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल मे मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. लोगों ने मुहर्रम के दिन शहरी क्षेत्र के कई स्थानों में पेयजल व्यवस्था करने की मांग की. जुलूस के समय होर्डिंग व बैनर दुकानों के सामने न लगाने की मांग भी की गयी. चूंकि होर्डिंग व बैनर से जुलूस में जा रहे लोगों को परेशानी होती है. बैठक में 12 बजे दिन से 2 बजे दिन तक बिजली काटने की मांग की गयी. इस पर उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बिजली सुविधा अनुसार शहरी क्षेत्र में काट दें. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग दिन लगनेवाले मेले पर भी चर्चा की गयी. बैठक में संबंधित बीडीओ एवं थाना प्रभारी को विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी. मौके पर डीडीसी छवि रंजन, अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर एनएम सिन्हा, राजीव रंजन कुमार सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, थाना प्रभारी, अंजुमन इसलामिया के सदर खालिद शाह, कन्वेनर नेहाल कुरैसी, राजकिशोर महतो, सूरज मोहन साहू, विशेषश्वर प्रसाद दीन, प्रदीप राणा, जबारुल अंसारी, संदीप मिश्रा, फजल अब्बाल, रिंकु शाह, नाजीर आलम खान, जुल्फान अंसारी, नेजावत अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version