फोट़ो. श्रद्धा सूमन अर्पित करते लोग लोहरदगा. स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी ,समाजसेवी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के पिता स्वर्गीय गंधर्व भगत के 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सुखदेव भगत की आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.सबसे पहले पुरोहित परमानंद मिश्रा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करायी गयी, तत्पश्चात आवास में स्थित स्वर्गीय गंधर्व भगत के प्रतिमा पर जयेष्ठ पुत्र दुर्गा भगत, कनिष्ठ पुत्र झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पुत्रवधू चंद्रपति भगत, अनुपमा भगत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, पौत्र अभिनव सिद्धार्थ राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, शाश्वत सिद्धार्थ के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वर्गीय गंधर्व के अंदर बचपन से ही भारत देश को आजाद कराने के प्रति उनके मन में एक जज्बा थी.1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का राष्ट्रीय अधिवेशन महात्मा गांधी के नेतृत्व में रामगढ़ में आयोजित किया गया था वे अपने सहपाठियों के साथ साइकिल से रामगढ़ अधिवेशन पहुंचे थे. आजादी के बाद वे समाजसेवी के रूप में भी काम करते हुए गरीब दुखियारी को सहायता करते थे. राष्ट्रहित में हम सभी काम करें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आलोक कुमार साहू ,साजिद अहमद ,मोहन दुबे, शाहिद अहमद बेलू ,विजय उरांव, शाहजहां अंसारी ,फूलदेव उरांव, अनिल कुमार, कुणाल अभिषेक, राजेश सहाय ,काले उरांव,नारायण उरांव ,रवि रोशन बेक, मुस्तफा अंसारी, लालू उरांव,शफीक अंसारी, महताब आलम, गुलाम जिलानी , शूजाउद्दीन राजा, परवेज कुरेशी, मुस्तफा अंसारी ,परवेज आलम इत्यादि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है