जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी का आरोप
लोहरदगा : ग्राम गाराडीह के वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार को ज्ञापन सौंप कर नंदनी महिला मंडल पर जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि नंदनी महिला मंडल द्वारा राशन का उठाव किया जाता है, लेकिन बीपीएल परिवार को 35 किलाग्राम अनाज के […]
लोहरदगा : ग्राम गाराडीह के वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार को ज्ञापन सौंप कर नंदनी महिला मंडल पर जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि नंदनी महिला मंडल द्वारा राशन का उठाव किया जाता है, लेकिन बीपीएल परिवार को 35 किलाग्राम अनाज के जगह मात्र 30-32 किलाग्राम अनाज मिलता है. यह भी आरोप है कि एपीएल का चावल आज तक उक्त जनवितरण प्रणाली द्वारा कभी नहीं दिया गया है. सौंपे ज्ञापन में वार्ड सदस्य फरजाना प्रवीण, उलास पहान, असगरी खातून सहित ग्रामीण कुलसुम, सलमा, बकरीदन, जुमनी, ऐसा आदि का हस्ताक्षर है.