वृद्धा के गुम होने की सूचना थाना को दी
लोहरदगा. जुरिया बिरसा नगर निवासी मुनी मिंज पति सकलू उरांव ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने सास पेने उराइंन पति गंगा उरांव की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. मुनी मिंज ने दिये आवेदन में कहा है कि वह सात नवंबर को सुबह सात बजे बच्चों को स्कूल छोड़ने निकली, उसी समय उसकी 80 […]
लोहरदगा. जुरिया बिरसा नगर निवासी मुनी मिंज पति सकलू उरांव ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने सास पेने उराइंन पति गंगा उरांव की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. मुनी मिंज ने दिये आवेदन में कहा है कि वह सात नवंबर को सुबह सात बजे बच्चों को स्कूल छोड़ने निकली, उसी समय उसकी 80 वर्षीय सास पेने उरांव घर से निकल गयी है. परिजनांे एवं रिश्तेदारों के यहां खेाजबीन के बाद भी वृद्धा का पता नहीं चल पाया है.