एलडीजीए – 4 कार्यालय का निरीक्षण करते अधिकारी.सेन्हा-लोहरदगा. उपायुक्त विनोद शंकर सिंह ने सेन्हा प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर 25 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के सभी बूथों का जायजा लिया. साथ ही चयनित 6 आदर्श बूथों को पूरी व्यवस्था के साथ मतदाताओं को समर्पित करने का निर्देश बीडीओ को दिया. इसके अलावा सभी कलस्टरों ने पानी, बिजली, टेलीफोन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय, सीओ लीली एलोना लकड़ा मौजूद थे. विदित हो कि बीडीओ ने दस बूथों को आदर्श बूथ के रुप में चिह्नित करते हुए रिपोर्ट भेजी थी. जिसमें छह बूथों का चयन आदर्श बूथ के रुप में किया गया है. चयनित बूथों में बूथ नंबर 34 भंड़गांव, 38 कल्हेपाट, 50 आराहंसा, 54 पूर्वी डॉडू , 55 पश्चिमी डॉडू , बूथ नं 61 दतरी शामिल है. उपायुक्त एवं अपर समाहर्ता ने प्रखंड एवं अंचल सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में सीओ कार्यालय में लगे सूचना पट को मिटा कर पुन: सभी पूर्व एवं वर्तमान अंचलाधिकारी का नाम अंकित करने का निर्देश सीओ को दिया. आदर्श बूथों में विशेष सुविधा व्यवस्था करने की बात कही गयी. जिसके तहत बूथ के पास साफ सफाई, बूथ का रंग रोगन, केंद्र के मुख्य द्वार पर तोरण द्वार, मतदाताओं को बैठने के लिए कुरसी, पेयजल की समुचित व्यवस्था दी जायेगी. विद्यालयों का नाम तथा बूथ केंद्रों का नं सुंदर एवं स्पष्ट नंबरों में लिखा जायेगा. पहले वोटिंग करने वाले मतदाताओं को माला पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि मतदान की बीडीओ ग्राफी करायी जायेगी.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
आदर्श बूथ में पहला वोट डालने वाले को सम्मानित किया जायेगा : डीसी
Advertisement
एलडीजीए – 4 कार्यालय का निरीक्षण करते अधिकारी.सेन्हा-लोहरदगा. उपायुक्त विनोद शंकर सिंह ने सेन्हा प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर 25 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के सभी बूथों का जायजा लिया. साथ ही चयनित 6 आदर्श बूथों को पूरी व्यवस्था के साथ मतदाताओं को समर्पित करने का निर्देश बीडीओ को दिया. इसके अलावा सभी कलस्टरों ने […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement