धर्मकथा सुनीं फिर भी गंठबंधन धर्म का पालन नहीं
लोहरदगा. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी अभी तेज नहीं हुई है. इस विधानसभा क्षेत्र में आजसू एवं भाजपा का गंठबंधन है और यहां से आजसू, भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार कमल किशोर भगत चुनाव मैदान में हैं. गंठबंधन के बावजूद गंठबंधन धर्म के पालन में एक दल के लोग कंजूसी बरत रहे हैं. पिछले दिनोंं […]
लोहरदगा. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी अभी तेज नहीं हुई है. इस विधानसभा क्षेत्र में आजसू एवं भाजपा का गंठबंधन है और यहां से आजसू, भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार कमल किशोर भगत चुनाव मैदान में हैं. गंठबंधन के बावजूद गंठबंधन धर्म के पालन में एक दल के लोग कंजूसी बरत रहे हैं. पिछले दिनोंं लोहरदगा शहर में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां कई दिनों तक लोग धर्म करने की कहानियां सुनीं. इसके बावजूद राजनीति के गंठबंधन धर्म का पालन नहीं हो रहा है. फुल एवं केला के वर्तमान रिश्ते को देख कर कुछ लोग चुटकी लेने से भी नहीं चुक रहे हैं कि अभी का माहौल देख कर ऐसा लग रहा है मानो भाजपा कांग्रेस में गंठबंधन हो गया है. कुछ भाजपाई अखबारांे के माध्यम से गंठबंधन धर्म का पालन करने की बात कह रहे हैं, लेकिन धरातल पर अभी तक भाजपाई खुल कर काम करते नजर नहीं आये हैं.