:::3:::: सीआरपीएफ के आइजी पहुंचे लोहरदगा
फोटो- एलडीजीए-22 सीआरपीएफ के आइजी का स्वागत करते कमांडेंट.लोहरदगा. सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्रा हेलीकॉप्टर से लोहरदगा पहुंचे. उनके साथ बीके पांडेय भी थे. समाहरणालय स्थित हेलीपैड में उनका हेलीकॉप्टर उतरा जहां, पहले से मौजूद सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेट आनंद झा के साथ वाहन में बैठ कर सीआरपीएफ कैंप चले गये. वहां उन्होंने सीआरपीएफ […]
फोटो- एलडीजीए-22 सीआरपीएफ के आइजी का स्वागत करते कमांडेंट.लोहरदगा. सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्रा हेलीकॉप्टर से लोहरदगा पहुंचे. उनके साथ बीके पांडेय भी थे. समाहरणालय स्थित हेलीपैड में उनका हेलीकॉप्टर उतरा जहां, पहले से मौजूद सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेट आनंद झा के साथ वाहन में बैठ कर सीआरपीएफ कैंप चले गये. वहां उन्होंने सीआरपीएफ के लोगों के साथ बैठक कर चुनाव के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लंबी चर्चा की.