केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ भाजपाइयों का प्रदर्शन

लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा ने केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ व जनसमस्याओं को लेकर जेल भरो अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मोड़ से रैली निकालते हुए समाहरणालय गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राकेश ने किया, जिसमें मुख्य रूप प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू रानी एवं अनुशासन समिति सदस्य विनय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा ने केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ व जनसमस्याओं को लेकर जेल भरो अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मोड़ से रैली निकालते हुए समाहरणालय गेट के समक्ष प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राकेश ने किया, जिसमें मुख्य रूप प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू रानी एवं अनुशासन समिति सदस्य विनय कुमार लाल उपस्थित थे. इस अवसर पर मंजू रानी ने कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के शासनकाल में घोटाले एवं भ्रष्टाचार के मामले परत दर परत उजागर हो रहे हैं. इससे देश की करोड़ों जनता मर्माहत एवं आक्रोशित हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि धूमिल हो रही है और देश के प्रधानमंत्री मौन बैठे तमाशा देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अजरुन मुंडा के कार्यकाल में गरीबों के लिए महत्वकांक्षी योजना अतिरिक्त बीपीएल कार्ड को लागू कर जिले के चार हजार 500 लोगों को लाभ मिलता था. उस महत्वकांक्षी योजना को बंद करा कितने गरीबों के मुंह से निवाला छीन लिया गया.

जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार और घोटाले बाजों की पार्टी बन कर रह गयी है. एक-एक जनता अब इनसे ऊब चुकी है. केंद्र में लूटने के साथ-साथ अब राज्यों को लूटने की योजना बना रही है.

झारखंड राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा बैक डोर से कांग्रेस ठीक उसी तरह लूट रहे हैं, जिस तरह कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बना कर लूटा था. श्री प्रसाद ने कहा कि विधानसभा भंग नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

प्रदर्शन में ये थे शामिल : मौके पर ओम प्रकाश सिंह, सीताराम शर्मा, बिहारी प्रसाद, मदन मोहन पांडेय, राजकिशोर महतो, श्रीचंद्र प्रजापति, विनोद राय, परमेश्वर साहू, मनीर उरांव, जतरू उरांव, रमेश उरांव, नीरज कुमार नलीन, हर्षनाथ महतो, सुरज मोहन साहू, राजकुमार वर्मा, रामकिशोर शुक्ल, अरविंद पाठक, नवीन कुमार टिंकू, धीरज प्रसाद साहू, सुदामा प्रसाद, राजेंद्र महतो, राजकिशोर साहू, राजू शर्मा, राजीव रंजन उरांव, दुबराज वर्मा, बजरंग उरांव, विशेश्वर प्रसाद दीन, बालकृष्णा सिंह, रामू वम्र्मन, मीना बाखला, समेला भगत, प्रभा गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार, राजेश कुमार, त्रिलोकी सिंह, राजू रजक, राजमोहन राम, संतोष गुप्ता, लक्ष्मी नारायण भगत, अनुप शाहदेव, जगनंदन पौराणिक, तरुण देवघरिया, विनोद केरकेट्टा आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम के बाद भाजपाइयों ने एसडीओ के समक्ष गिरफ्तारी दी, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस प्रखंड परिसर स्थित अवंतिका भवन में रखने के बाद रिहा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version