:::6::: समाज सेवी लखन लाल केसरी का निधन, अंत्योष्टि आज

फोटो- एलडीजीए – 8 लखन लाल केसरी लोेहरदगा. पत्रकार लोकेश कुमार केसरी पिन्टू के पिता लखन लाल केसरी का निधन बुधवार को हो गया. उनकी उम्र 95 वर्ष थी और वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका निधन शास्त्री चौक स्थित आवास में बुधवार को 11 बजे दिन में हुई. उन्होंने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

फोटो- एलडीजीए – 8 लखन लाल केसरी लोेहरदगा. पत्रकार लोकेश कुमार केसरी पिन्टू के पिता लखन लाल केसरी का निधन बुधवार को हो गया. उनकी उम्र 95 वर्ष थी और वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका निधन शास्त्री चौक स्थित आवास में बुधवार को 11 बजे दिन में हुई. उन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है. उनके चार पुत्र सतीश, रमेश, सुरेश, लोकेश हैं. वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. उनके निधन की सूचना के बाद पूरे शहर में शोक की लहर है. शोक संवेदना व्यक्त करनेवालों में राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहु, केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक कमल किशोर भगत, पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत, सधनू भगत, मनीर उरांव, ओम प्रकाश सिंह, राजकिशोर महतो, अनुपम प्रकाश कुंवर, श्रीचन्द्र प्रजापति, अशोक खत्री, ब्रजबिहारी प्रसाद, मनीर उरांव, अजय पंकज, प्रमोद वर्मा, मनोज जायसवाल, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज गुप्ता, अरबिन्द अग्रवाल, सुनील भगत, पवन एक्का, सुबोध राय, प्रदीप गुप्ता, दीपक मुखर्जी, संजय कुमार, गोपी, विनोद महतो, परीक्षित जायसवाल, राजेश गुप्ता, अजय सोनी, चन्दन कुमार, जितराम उरांव, सूरज उरांव, राजेन्द्र उरांव, विनोद प्रसाद, राकेश कुमार सिन्हा, अवनी कुमार, विक्रम चौहान, कयुम खान, अमित वर्मा, सतीश शाहदेव, इबरार, जाहिद, गौतम, रौशन, मिथुन, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद के नाम शामिल हैं. लखन प्रसाद केसरी की अंत्येष्टि गुरुवार को कोयल नदी के तट पर की जायेगी. शवयात्रा प्रात: 7:30 बजे उनके घर से निकलेगी.

Next Article

Exit mobile version