चुनावी कार्यालय का उदघाटन
कैरो-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के हनहट में आजसू पार्टी का चुनावी कार्यालय का उदघाटन ओम भारती ने फीता काट कर किया. मौके पर ओम भारती ने कहा कि आजसू पार्टी भाजपा के साथ गंठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. स्थायी सरकार भाजपा आजसू गंठबंधन ही दे सकती है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए गंठबंधन प्रत्याशी […]
कैरो-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के हनहट में आजसू पार्टी का चुनावी कार्यालय का उदघाटन ओम भारती ने फीता काट कर किया. मौके पर ओम भारती ने कहा कि आजसू पार्टी भाजपा के साथ गंठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. स्थायी सरकार भाजपा आजसू गंठबंधन ही दे सकती है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए गंठबंधन प्रत्याशी कमल किशोर भगत को वोट देने की अपील उपस्थित लोगों से की. मौके पर प्रमेश्वर भगत, अवध साहू, रमेश राम, परमानंद साहू, अरविंद उरांव आदि मौजूद थे.