बैंक से अधिक रुपये निकालने वालों को मिलेगी सुरक्षा

* बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ ने की बैठकलोहरदगा : एसपी सुनील भाष्कर के निर्देशानुसार परिसदन भवन में एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक हुई. बैठक में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही शाखा प्रबंधकों से पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

* बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ ने की बैठक
लोहरदगा : एसपी सुनील भाष्कर के निर्देशानुसार परिसदन भवन में एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक हुई. बैठक में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही शाखा प्रबंधकों से पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने को कहा गया.

मौके पर एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस तथा बैंक प्रबंधक की संयुक्त जिम्मेवारी है. उन्होंने निर्देश दिया कि बैंकों से अधिक जमा राशि निकालने की सूचना थाना को दी जाये, ताकि पुलिस पैसे निकासी करने वाले को सुरक्षा दे सके. साथ ही एटीएम में नगद राशि डालते समय भी पुलिस को सुचित करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में कहा गया कि अधिक जमा राशि निकालने के समय यदि कोई आशंका शाखा प्रबंधक को होती है तो इसकी भी सूचना थाना को दी जाये. थाना राशि निकालने वाले को समुचित सुरक्षा के साथ जगह तक पहुंचायेगी. एटीएम के इस्तेमाल के समय एक व्यक्ति को ही एटीएम में घुसने का परमिशन देने की हिदायत सुरक्षा गार्ड को दें.

एटीएम काउंटर में धोखाधड़ी की शिकायत मिलती है. बैठक में कहा गया है कि इस बैठक के बाद बैंकों में होने वाली घटनाओं में कमी आयेगी. मौके पर इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन सिन्हा, थाना प्रभारी बीके सिंह, अंजनी कुमार, मुन्नू टुडू, एमके वर्मा, बीएस पासवान सहित बैंको के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version