लीड :6:::: लोगों ने लिया हालात बदलने का संकल्प
फ्लैग ::: पहल. प्रभात खबर का ‘आओ हालात बदलें’ जागरूकता दौड़फोटो-एलडीजीए-1- पावरगंज से हुई रैली की शुरुआत.लोहरदगा. ‘आओ हालात बदलें’ मुहिम के तहत 15 नवंबर को लोहरदगावासियों ने मिल कर हालात बदलने का संकल्प लिया. प्रभात खबर के द्वारा चलाये गये इस मुहिम में जिले के चिकित्सक, शिक्षक, पत्रकार, नेता, व्यवसायी, खिलाड़ी, सरकारी कर्मी, चेंबर […]
फ्लैग ::: पहल. प्रभात खबर का ‘आओ हालात बदलें’ जागरूकता दौड़फोटो-एलडीजीए-1- पावरगंज से हुई रैली की शुरुआत.लोहरदगा. ‘आओ हालात बदलें’ मुहिम के तहत 15 नवंबर को लोहरदगावासियों ने मिल कर हालात बदलने का संकल्प लिया. प्रभात खबर के द्वारा चलाये गये इस मुहिम में जिले के चिकित्सक, शिक्षक, पत्रकार, नेता, व्यवसायी, खिलाड़ी, सरकारी कर्मी, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, शिक्षक संघ, ट्रक ऑनर एसोसिएशन, व्यापारी संघ, ईंट भट्ठा संघ, लोहरदगा जिला बैडमिंटन संघ, कर्मचारी संघ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, फ्रेंड्स क्लब, जय श्रीराम समिति, अंजुमन इसलामिया, सर्राफा व्यवसायी संघ, अग्रवाल सोसाइटी सहित दर्जनों संगठनों के लोग शामिल हुए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर कार्यालय पावरगंज से जागरूकता रैली सह दौड़ का आयोजन किया गया. पावरगंज चौक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद एवं नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने झंडी दिखा कर इस रैली का शुभारंभ किया. रैली मुख्य पथ के सोमार बाजार, अमला टोली, बड़ा तालाब, गुदरी बाजार, महावीर चौक , राणा चौक होते हुए मिशन चौक पहुंचा. यहां रैली में शामिल लोगों ने एक स्वर में कहा कि अब बहुत हो गया और हालात बदलनी चाहिए. अभी भविष्य बनाने का अवसर है. और इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना है. चुनाव सामने है. इस बार अगर हमलोग चुके तो भविष्य खराब होगा. झारखंड को बचाना है या बरबाद करना है, यह फैसला अपने हाथों में ही है. लोगों ने याद किया कि अलग राज्य निर्माण में लोहरदगावासियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी. कितने संघर्ष, कितनी कुर्बानियां के बाद झारखंड राज्य बना था. कल्पना थी कि छोटा राज्य होगा , अपना राज होगा, खुशहाली होगी, समृद्धि होगी. युवाओं को रोजगार मिलेगा. किसान खुशहाल होंगे. लोगों का भविष्य बेहतर होगा. पलायन रुकेगा. बॉक्साइट के कारखाने लगेंगे. लोग खुशहाल हांेगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. सिर्फ नेताओं ने राज्य को मिल कर लूटा. एमओयू तो हुआ लेकिन उद्योग नहीं लगे. बिल्िंडग बनी लेकिन आइटीआइ नहीं खुला. करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ. भ्रष्टाचार सिर चढ़ कर बोला. बच्चों को मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. लोगों ने कहा कि हाथ पर हाथ रख कर बैठने से काम नहीं चलेगा वरना 5 साल फिर पछतायेंगे. एक बार फिर चुनाव में आपके पास बहुरुपियों की तरह भेष बदल कर प्रत्याशी वोट मांगने आयेंगे. आप उनके असली चेहरे को पहचाने. साफ सुथरे ईमानदार उम्मीदवार का चयन करें. मजबूत सरकार बने, जो कि ठोस निर्णय ले सके और पांच साल सत्ता में टिके. 14 वषेर का वनवास समाप्त हुआ और अब एक नया झारखंड हमें बनाना है. मौके पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावे विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल थे जिनमें मुख्य रुप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, डॉ शम्भू नाथ चौधरी, नगर पर्षद के अध्यक्ष पावन एक्का, चेंबर ऑफ कामर्स के दीपक सर्राफ, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के धर्मेंद्र कुमार, मनोज जायसवाल, सुनिल भगत, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मलय दत्ता लालू,मनोज गुप्ता, दुर्गा बाड़ी के सचिव विरु दत्ता, फ्रेंड्स क्लब के अनिल सोनी, डबलू जायसवाल, प्राण, शिक्षक संघ के किशोर कुमार वर्मा, स्काउट गाईड के जिला सचिव शैलेंद्र कुमार सुमन, अग्रवाल समाज के दिपु अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल,उदय अग्रवाल, सर्राफा व्यवसायी संघ के संजय खत्री, बैडमिंटन एसोसिएशन के वारिश कुरैशी, छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिलाध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू, मुन्ना साहू, बार एसोसिएशन के देवाशीष कार, पेशरार रोरद के अजय भगत, अर्जुन यादव, भाजपा के नरेन राज, कांग्रेस के अख्तर अंसारी, वारिस कुरैशी, आजसू के दीलिप साहू, डिवाइन स्पार्क के बीके बालाजिनप्पा, विजय गोपाल दत्ता, गुरुकुल भारती के मनीष साहू, सागर वर्मा, छोटू वर्मा, दिवाकर राणा, साक्षरता समिति के राजेंद्र उरांव, जितराम उरांव, सूरज उरांव, सुमन, लोकेश केसरी, संजय कुमार, राहुल रजक, निमन दुलार खाखा, राज, अंकितेश, इरफान, संजय, विमल, निरो, संदीप, नीरज, पंकज महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.