विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
लोहरदगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में भक्सो डुमर टोलीबेल बगीचा में विधिक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लीगल वोलेंटियर आशिष वर्मा द्वारा कानून से संबंधित, सरकारी योजना से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर गोकुल लोहरा, सुनिता उरांव, लालदेव उरांव, प्रदेशिया उरांव, देवठान उरांव, लक्षु उरांव, गंगा उरांव, विरेंद्र उरांव आदि मौजूद […]
लोहरदगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में भक्सो डुमर टोलीबेल बगीचा में विधिक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लीगल वोलेंटियर आशिष वर्मा द्वारा कानून से संबंधित, सरकारी योजना से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर गोकुल लोहरा, सुनिता उरांव, लालदेव उरांव, प्रदेशिया उरांव, देवठान उरांव, लक्षु उरांव, गंगा उरांव, विरेंद्र उरांव आदि मौजूद थे.