::3:::: स्थायी सरकार से ही होगा विकास: आजसू
फोटो- एलडीजीए- 2 चुनावी कार्यालय का उदघाटन करते केके भगत.लोहरदगा. आजसू एवं भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार कमल किशोर भगत ने शहर के अमला टोली इलाके में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने कहा कि झारख्ंाड की अस्थिर सरकार के कारण राज्य का सर्वांगीण विकास नहीं […]
फोटो- एलडीजीए- 2 चुनावी कार्यालय का उदघाटन करते केके भगत.लोहरदगा. आजसू एवं भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार कमल किशोर भगत ने शहर के अमला टोली इलाके में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने कहा कि झारख्ंाड की अस्थिर सरकार के कारण राज्य का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया है. अभी एक मौका मिला है हमलोग अपनी बुद्धिमानी का परिचय देकर भाजपा-आजसू गंठबंधन की सरकार बनायें जो स्थायी एवं मजबूत होगी. लोगों ने कहा कि लोहरदगा की जनता कमल किशोर भगत को एक बार फिर विकास करने का मौका देगी.