टूटे फर्श पर बोरा बिछा कर बैठते हैं बच्चे

कुड़ू(लोहरदगा) : कुडू प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जीमा में बच्चे आज भी टूटे फर्श पर बोरा बिछा कर बैठने को मजबूर हैं. यही नहीं विद्यालय का भवन जजर्र है तथा छत से पानी टपकता है. इससे बच्चों की पढ़ाई बरसात के दिनों में प्रभावित होती है. पिछले दिनों छत का प्लास्टर गिरने से बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

कुड़ू(लोहरदगा) : कुडू प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जीमा में बच्चे आज भी टूटे फर्श पर बोरा बिछा कर बैठने को मजबूर हैं. यही नहीं विद्यालय का भवन जजर्र है तथा छत से पानी टपकता है. इससे बच्चों की पढ़ाई बरसात के दिनों में प्रभावित होती है. पिछले दिनों छत का प्लास्टर गिरने से बच्चों में खौफ भी है.

चहारदीवारी न होने से मवेशी विद्यालय परिसर को गंदा कर देते हैं. राजकीय मध्य विद्यालय जीमा में कक्षा प्रथम से अष्टम वर्ग तक पढ़ाई की व्यवस्था है. विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 437 है, शिक्षकों का स्वीकृत पद प्रधानाध्यापक मिला कर 11 है.

बच्चे टूटे फर्श पर बोरा बिछा कर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. वर्तमान में सरकारी शिक्षक आठ एवं पारा शिक्षक पांच हैं. उर्दू विषय के शिक्षक नहीं हैं. एक पारा शिक्षक से उर्दू क्लास टेंपोररी कराया जा रहा है.
– अमित राज –

Next Article

Exit mobile version