आजसू पार्टी ने संपर्क अभियान चलाया
किस्को. परमेश्वर भगत की अगुवाई में कमल किशोर भगत एवं चुनाव प्रभारी शिवशंकर के साथ विभिन्न गांवों का दौरा किया. दौरा बेटहट, लावांगाई, डटमा, पतगेच्छा, भूषाढ, नीचे बगडू, हिसरी, मेरले आदि गांवों में किया गया. दौरे में मुखिया पुष्पा कच्छप, महेश चौरसिया, कुलदीप बैठा, देवधन नायक, पण्डा उरांव, विजेन्द्र उरांव, राजेश शाहदेव, लाल बैजनाथ, शंभू […]
किस्को. परमेश्वर भगत की अगुवाई में कमल किशोर भगत एवं चुनाव प्रभारी शिवशंकर के साथ विभिन्न गांवों का दौरा किया. दौरा बेटहट, लावांगाई, डटमा, पतगेच्छा, भूषाढ, नीचे बगडू, हिसरी, मेरले आदि गांवों में किया गया. दौरे में मुखिया पुष्पा कच्छप, महेश चौरसिया, कुलदीप बैठा, देवधन नायक, पण्डा उरांव, विजेन्द्र उरांव, राजेश शाहदेव, लाल बैजनाथ, शंभू शर्मा, सुनीता उरांव, रेखा देवी, कलिन्दर महली, विनोद सिंह, सकुंतला देवी, संतोष प्रजापति आदि शामिल थे.