दो-दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं कार्यक र्ता
लोहरदगा. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी लगातार तेज होती जा रही है. झंडों व पताके शहर से लेकर गांव तक पट गये हैं. झंडा-पताका लगाने में कांग्रेस एवं आजसू पार्टी में होड़ मची है. प्रतिदिन सैकड़ों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल एवं चारपहिया वाहनों से ग्रामीण इलाकों का दौरा कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने […]
लोहरदगा. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी लगातार तेज होती जा रही है. झंडों व पताके शहर से लेकर गांव तक पट गये हैं. झंडा-पताका लगाने में कांग्रेस एवं आजसू पार्टी में होड़ मची है. प्रतिदिन सैकड़ों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल एवं चारपहिया वाहनों से ग्रामीण इलाकों का दौरा कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताआंे मंे उत्साह है. विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं की पूछ जबरदस्त तरीके से बढ़ गयी है. कुछ कार्यकर्त्ता डबल शिफ्ट मंे काम कर रहे हैं. दिन के एक बेला हाथ के साथ तो दूसरी बेला फल के साथ हैं. पेट्रोल , डीजल, मुर्गा-दारु दोनों ओर से सुलभ है. मोटरसाइकिल के डिक्की में हाथ और केला दोनों का झंडा तैयार है. पार्टी कार्यालय से झंडा बैनर तो भारी संख्या में लेकर जा रहे हैं, लेकिन जिस क्षेत्र के नाम पर ले जा रहे हैं, वहां झंडा बैनर कही नजर ही नहीं आ रहे हैं. शहर और ग्रामीण इलाकों में विभिन्न दलों द्वारा चुनावी कार्यालय भी खोला गया है. लेकिन वहां बैठनेवाले ही नहीं मिल रहे हैं. देखा-देखी कार्यालय खोले जा रहे हैं. प्रचार वाहन भी मैदानी इलाके में घूम रहे हैं. पहाड़ी इलाके में पहले ही सेटिंग हो चुकी है. पेशरार इलाके में आजसू पार्टी द्वारा चुनावी कार्यालय खोला गया लेकिन वहां बैठने वाले की पिटाई पुलिस द्वारा किये जाने के बाद अभी चुनावी गतिविधि ठप है. कुल मिला कर इस चुनावी महापर्व का कार्यकर्ता जम कर मजा ले रहे हैं, लेकिन मतदाता खामोश हैं.