लोहरदगा : लोहरदगा प्रखंड के उपप्रमुख जतरू उरांव ने जोरी पंचायत के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों ने बताया कि मध्याहन भोजन की राशि खत्म हो गयी है, उन्हें चावल दिया जा रहा है.
आंगनबाड़ी केंद्र बमनडीहा करंज टोली में एक भी बच्च उपस्थित नहीं था और न ही सेविका ही मौजूद थी. उन्होंने पूरी व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया.