12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने ठग को पकड़ा, धुनाई की

लोहरदगा : महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगने वाले व्यक्ति को महिलाओं ने पकड़ कर पहले तो जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. महिलाओं का कहना है कि आरोपी लोगों को सरकारी नौकरी एवं अन्य संस्थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेता था और जब नौकरी […]

लोहरदगा : महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगने वाले व्यक्ति को महिलाओं ने पकड़ कर पहले तो जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

महिलाओं का कहना है कि आरोपी लोगों को सरकारी नौकरी एवं अन्य संस्थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेता था और जब नौकरी की मांग की जा रही थी तो वह टाल-मटोल कर रहा था. महिलाओं ने बताया कि वह कैमो पतराटोली का रहने वाला है और कई लोगों से 10 से 15 हजार रुपये ले लिया है.

आज लोहरदगा ब्लॉक के पास अचानक महिलाओं की नजर उस युवक पर पड़ी और महिलाओं ने उसे पकड़ कर वहीं पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद सदर थाना को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी बीके सिंह पहुंचे और युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की. उसके पास से कई महिलाओं का वोटर आईडी एवं फोटो तथा फर्जी कागजात भी बरामद हुआ है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पीड़ित ने लिखित रूप से पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज नहीं करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें