लीड के साथ :8::: सभी मिल कर गंठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनायंे: सुदेश

फोटो- एलडीजीए- 19 सुदेश महतो.लोहरदगा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लोहरदगा आगमन के बाद बड़ी संख्या में भाजपा एवं आजसू के कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे. श्री महतो ने तमाम लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग गंठबंधन के उम्मीदवार कमल किशोर भगत को भारी मतों से विजयी बनाने में जुट जायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

फोटो- एलडीजीए- 19 सुदेश महतो.लोहरदगा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लोहरदगा आगमन के बाद बड़ी संख्या में भाजपा एवं आजसू के कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे. श्री महतो ने तमाम लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग गंठबंधन के उम्मीदवार कमल किशोर भगत को भारी मतों से विजयी बनाने में जुट जायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक राज्य मंे स्पष्ट बहुमत वाली सरकार नहीं बनेगी, तब तक राज्य का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. झारखंडवासियों को अब जागना पड़ेगा. 14 वर्ष का वनवास अब समाप्त करना है और इसके लिए हम सबों को मिल कर प्रयास करना होगा. आजसू एवं भाजपा के कार्यकर्ता इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं, लेकिन इस प्रयास को पूरी ईमानदारी के साथ मुकाम तक पहुंचाना हरेक कार्यकर्ता का कर्तव्य है. कार्यकर्ताओं ने सुदेश महतो को आश्वस्त किया कि वे लोग पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वह्न करंेगे. मौके पर सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version