मैं नेता, नहीं बेटा बन कर सेवा करूंगा : सुखदेव
फोटो- एलडीजीए-20 कार्यकर्ताओं से मिलते सुखदेव भगत.लोहरदगा. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत का चट्टी में उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. लगभग 150 मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने सुखदेव भगत के साथ झखरा टोली का दौरा किया. मौके पर उपस्थित लोगों क ो संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि वह लोगों की सेवा […]
फोटो- एलडीजीए-20 कार्यकर्ताओं से मिलते सुखदेव भगत.लोहरदगा. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत का चट्टी में उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. लगभग 150 मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने सुखदेव भगत के साथ झखरा टोली का दौरा किया. मौके पर उपस्थित लोगों क ो संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि वह लोगों की सेवा नेता बन कर नहीं बल्कि बेटा और भाई बन कर चाहते हैं. वे लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ विकास का काम करेंगे. श्री भगत गराडीह, उरांव बांध टोली, मुसलिम बस्ती, गजनी, अंबवा, नरौली, कुल्टी, महुवरी,गोपालगंज, चाल्हो एवं कैरो भी गये. इन इलाकों में श्री भगत ने कहा कि उन्होंने लोहरदगा की विकास की रुपरेखा तैयार कर रखी है, जिसे अमल में लाकर वह इस क्षेत्र को नया आयाम देंगे. मौके पर बड़ी संख्या मंे लोग उपस्थित थे.