गणेश मुंडा को जिताने की अपील

लोहरदगा. भाकपा माले प्रत्याशी गणेश मुंडा के समर्थन में कमलेश राम व गोबरधन रजवार के नेतृत्व में नदिया, जूरिया, अकाशी, बंडा, कैरो, एड़ादोन, जिंगी, जोंजरो, तान, गितिलगढ़, हूदू, ककरगढ़, हनहट, तोरांग, फूलसुरी, कोकर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान में भाकपा माले प्रत्याशी गणेश मुंडा को भारी मतों से जिताने की अपील की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 4:02 PM

लोहरदगा. भाकपा माले प्रत्याशी गणेश मुंडा के समर्थन में कमलेश राम व गोबरधन रजवार के नेतृत्व में नदिया, जूरिया, अकाशी, बंडा, कैरो, एड़ादोन, जिंगी, जोंजरो, तान, गितिलगढ़, हूदू, ककरगढ़, हनहट, तोरांग, फूलसुरी, कोकर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान में भाकपा माले प्रत्याशी गणेश मुंडा को भारी मतों से जिताने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version