प्रभातफेरी निकाली गयी
एलडीजीए – 9 जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं .भंडरा/लोहरदगा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरा द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में मतदाताओं को जागरूक करने वमतदान की आवश्यकता से संबंधित नारे लगाये गये. प्रभातफेरी विद्यालय से शुरू होकर मुख्यालय होते हुए भैंसमुंदों गांव में भ्रमण किया. मौके पर वार्डेन निलिमा […]
एलडीजीए – 9 जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं .भंडरा/लोहरदगा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरा द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में मतदाताओं को जागरूक करने वमतदान की आवश्यकता से संबंधित नारे लगाये गये. प्रभातफेरी विद्यालय से शुरू होकर मुख्यालय होते हुए भैंसमुंदों गांव में भ्रमण किया. मौके पर वार्डेन निलिमा टेटे, पूनम कु मारी, संध्या किस्पोटा, अंजु कुमारी, सावित्री साहू, रूबी जयसवाल, संगीता कुजूर, शिल्पी सहित सभी शिक्षिका मौजूद थे.