आजसू ने धन संग्रह किया

लोहरदगा : आजसू पार्टी ने उत्तराखंड त्रसदी को देखते हुए पूरे नगर भ्रमण कर सहयोग राशि इक्कठा कर पीड़ितों की मदद करने का प्रयास किया. इस अवसर पर पार्टी के लोगों ने आमजनों, व्यापारियों से राशि एकत्रित किया एवं लोगों को सहयोग करने पर धन्यवाद दिया. करीब 13 हजार रुपये संग्रह किये गये. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

लोहरदगा : आजसू पार्टी ने उत्तराखंड त्रसदी को देखते हुए पूरे नगर भ्रमण कर सहयोग राशि इक्कठा कर पीड़ितों की मदद करने का प्रयास किया. इस अवसर पर पार्टी के लोगों ने आमजनों, व्यापारियों से राशि एकत्रित किया एवं लोगों को सहयोग करने पर धन्यवाद दिया. करीब 13 हजार रुपये संग्रह किये गये.

मौके पर आलमीन अंसारी, सूरज अग्रवाल, जगेश्वर भगत, भीखराम भगत, जहांआरा बेगम, ओम भारती, नरेंद्र कुमार दसौंधी, अनीता साहू, शाहीद अंसारी, मुन्ना अग्रवाल, रमेश बैठा, दिलीप साहू, तौहिद कुरैशी, मीर आरीफ, अजीत साहू, कलीम खान, पारस नाथ भगत, मालती टोप्पो, मुनिया उरांव, महेंद्र महतो, रमेश बैठा, परमेश्वर भगत, रहमान अंसारी, मनोज राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version