सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
लोहरदगा : बिजली विभाग के अनुबंध कर्मी लाइन मैन अक्षय कुमार निराला के सरकारी आवास से बरामद लाखों रुपये के विद्युत उपकरण के मामले को डीसी सुधांशु भूषण बरवार ने गंभीरता से लिया है. डीसी ने अनुबंध कर्मी पर कार्रवाई करने एवं बिजली विभाग के सहायक अभियंता के विरुद्ध प्रपत्र क गठन करने का निर्देश […]
लोहरदगा : बिजली विभाग के अनुबंध कर्मी लाइन मैन अक्षय कुमार निराला के सरकारी आवास से बरामद लाखों रुपये के विद्युत उपकरण के मामले को डीसी सुधांशु भूषण बरवार ने गंभीरता से लिया है.
डीसी ने अनुबंध कर्मी पर कार्रवाई करने एवं बिजली विभाग के सहायक अभियंता के विरुद्ध प्रपत्र क गठन करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को दिया है. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि यह सूचना प्राप्त हुई थी कि अक्षय निराला अनुबंध कर्मी लाइन मैन अपने सरकारी आवास में विभागीय सामान अवैध रूप से रखे हुए हैं.
इसकी जांच अनुमंडल पदाधिकारी से करायी गयी. अनुमंडल पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि निराला के सरकारी आवास में विद्युत सामान अवैध रूप से रखे हुए हैं. प्रथम दृष्टया निराला सरकारी सामान को बिना स्टॉक इंट्री के अपने आवास में रखने के लिए दोषी प्रतीत होता है.
डीसी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि इस संबंध में विधि संगत कानूनी कार्रवाई करें तथा सहायक अभियंता के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर सरकार को अनुशासनिक कार्रवाई के लिए भेजें. डीसी ने कार्यपालक अभियंता को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने को कहा है.
एसडीओ ने रिपोर्ट में डीसी को लिखा है कि जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि सहायक अभियंता ने विभागीय नियमों का उल्लंघन करते हुए भंडार पंजी का विधिवत संधारण नहीं किया. एसडीओ ने भी लाइन मैन एवं सहायक अभियंता के विरुद्ध महाप्रबंधक एवं सचिव झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन भेजने का अनुरोध उपायुक्त से किया है.