फोटोग्राफर एसोसियशन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
लोहरदगा. झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन एवं फोटो स्टुडियो एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एसोसिएशन साप्ताहिक हाट बाजार कृषि प्रांगण से अभियान की शुरुआत की. मतदाता जागरूकता अभियान के लिए फोटो ग्राफरों ने पंफ्लेट एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच जाकर राज्य आपका वोट आपका का नारा […]
लोहरदगा. झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन एवं फोटो स्टुडियो एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एसोसिएशन साप्ताहिक हाट बाजार कृषि प्रांगण से अभियान की शुरुआत की. मतदाता जागरूकता अभियान के लिए फोटो ग्राफरों ने पंफ्लेट एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच जाकर राज्य आपका वोट आपका का नारा से लोगों को वोट के लिए प्रेरित किये. मौके पर रमेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, रवि खत्री, प्रीतम कुमार, अजय गुप्ता, पोपिंस विनोद सोनी आदि मौजूद थे.