नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को जागरूक किया
लोहरदगा. गोल्डेन यूथ क्लब सेन्हा द्वारा मन्हो, हिरही, हेसल, जोरी, जुरिया, हरमू, अरकोसा, इरगांव, बाघा, रामपुर गांवो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. लोगों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वविवेक से मतदान करने की अपील की. मौके पर नंदलाल महतो, दीपनारायण सिंह, जुल्फान अंसारी, क्युम अंसारी, जलेश्वर बड़ाइक, शंभू महतो, […]
लोहरदगा. गोल्डेन यूथ क्लब सेन्हा द्वारा मन्हो, हिरही, हेसल, जोरी, जुरिया, हरमू, अरकोसा, इरगांव, बाघा, रामपुर गांवो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. लोगों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वविवेक से मतदान करने की अपील की. मौके पर नंदलाल महतो, दीपनारायण सिंह, जुल्फान अंसारी, क्युम अंसारी, जलेश्वर बड़ाइक, शंभू महतो, सुरेश लोहरा, ज्योति देवी, अवनिश पाठक, अमित महतो आदि मौजूद थे.