मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया
लोहरदगा : मतदाताओं को वोट डालने को प्रेरित करने के मकसद से जिला प्रशासन ने समाहरणालय परिसर एवं महिला कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसकी शुरुआत डीसी राजीव रंजन, डीडीसी छवि रंजन, पर्यवेक्षक जीपी मिश्रा ने समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर कर किये. डीसी ने कहा कि सभी मतदान करें. युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ […]
लोहरदगा : मतदाताओं को वोट डालने को प्रेरित करने के मकसद से जिला प्रशासन ने समाहरणालय परिसर एवं महिला कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसकी शुरुआत डीसी राजीव रंजन, डीडीसी छवि रंजन, पर्यवेक्षक जीपी मिश्रा ने समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर कर किये. डीसी ने कहा कि सभी मतदान करें. युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ बढ़ रही है. इन कार्यक्रमों में स्कूल-कॉलेजों के बढ़ती भागीदारी अच्छा संकेत है. एसडीओ ने शिक्षा के साथ समाज, देश और लोकतंत्र के प्रति जिम्मेवारी का निर्वह्न ईमानदारी से करने के लिए हर मतदाता से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. छात्राआंे ने लोगों को इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. मौके पर अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, मीडिया सेल के प्रभारी वैभवमणी त्रिपाठी, डीएसइ प्रबला खेस, डीइओ उर्मिला कुमारी और कॉलेज की प्राचार्या प्रो शमीमा खातून, कार्यपालक दंडाधिकारी शशि निलीमा डुंगडुंग, प्रो शिखा सिंह देव, प्रो स्नेह कुमार, शशि गुप्ता, गीता प्रसाद, मंजू खत्री, शकुंतला कुमारी, बीके बड़ाइक, गीता कुमारी, मधुबाला अग्रवाल, उदय लक्ष्मी प्रजापति, अवध किशोर मिश्रा, चंद्रशेखर प्रसाद चांद, शशि कुमारी, समरीन सबा, श्रद्धा भगत आदि मौजूद थे.