बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
लोहरदगा : बाल विकास विद्यालय नवाडीपाड़ा में भाष्कर एस्ट्रो एसोसिएशन ने बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसमें बाल वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित प्रदर्शनी की सराहना की गयी. बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा, सौरमंडल पर ग्रह एवं उपग्रह, आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रदर्शनी लगाया गया था. प्रदर्शनी को रामविलास सिंह, कृष्णा नंदन पांडेय, रामबल्लभ भारती, बीके […]
लोहरदगा : बाल विकास विद्यालय नवाडीपाड़ा में भाष्कर एस्ट्रो एसोसिएशन ने बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसमें बाल वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित प्रदर्शनी की सराहना की गयी. बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा, सौरमंडल पर ग्रह एवं उपग्रह, आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रदर्शनी लगाया गया था.
प्रदर्शनी को रामविलास सिंह, कृष्णा नंदन पांडेय, रामबल्लभ भारती, बीके बालानिजप्पा, बैद्यनाथ मिश्र आदि ने सराहना की. मौके पर विनय पाठक, बजरंग साहू, अकबर हुसैन, अनिल लाल, विकास यादव, अमरजित सिंह, पूजा मेहता, रीता देवी, अंकिता, अनिता देवी, स्वीटी रानी आदि मौजूद थे.