झारखंड की बदहाली के लिए भाजपा -आजसू जिम्मेवार

लोहरदगा. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव भगत लोगों से मिल कर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का वादा कर रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी का विकास कर सकती है. कांग्रेस सभी जाति,धर्मों को साथ लेकर चलती है. श्री भगत ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

लोहरदगा. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव भगत लोगों से मिल कर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का वादा कर रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी का विकास कर सकती है. कांग्रेस सभी जाति,धर्मों को साथ लेकर चलती है. श्री भगत ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे. मतदाताओं के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्हें युवाओं का स्नेह और बड़ों का आशीर्वाद निश्चित रुप से मिलेगा और वे क्षेत्र से भारी मतों से विजयी होंगे. मैं यहां के लोगों के हर सुख-दुख मे साथ रहा हूं और जनता इस बार मुझे निश्चित रुप से सेवा का मौका देगी. श्री भगत का कहना है कि झारखंड का भाग्य बदलने के नाम पर वोट खरीदनेवाली भाजपा और आजसू ने ही झारखंड को लूट कर खोखला कर दिया है. झारखंड आज यदि बदहाल स्थिति मंे हैं तो इसकी जिम्मेवार भाजपा एवं आजसू पार्टी ही है. अब तो जनता को झूठे सपने दिखा कर ठगने का काम किया जा रहा है. यह सरकार जो केंद्र में बनी है वह कॉरपोरेट घराने की है और झारखंड के भोली भाली जनता को सपने दिखा कर उनकी भावनाओं से खेल रहे हैं. अच्छे दिन के नाम पर लोगों को जम कर बेवकूफ बनाया जा रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि 25 नवंबर को हाथ छाप में वोट देकर उन्हें विजयी बनायें.

Next Article

Exit mobile version