रोपवे का निर्माण कार्य महिलाओं ने रुकवाया
लोहरदगा : हिंडालको कंपनी द्वारा रोपवे का निर्माण घनी आबादी में करने का शास्त्री मुहल्ला की महिलाओं ने विरोध किया और निर्माण कार्य को रुकवाया. शास्त्री मुहल्ला के महिलाओं की मांग है कि घनी आबादी से दूर रोपवे का निर्माण कराया जाये, क्योंकि आये दिन रोपवे से दुर्घटना की समस्या बनी रहती है. पूर्व में […]
लोहरदगा : हिंडालको कंपनी द्वारा रोपवे का निर्माण घनी आबादी में करने का शास्त्री मुहल्ला की महिलाओं ने विरोध किया और निर्माण कार्य को रुकवाया. शास्त्री मुहल्ला के महिलाओं की मांग है कि घनी आबादी से दूर रोपवे का निर्माण कराया जाये, क्योंकि आये दिन रोपवे से दुर्घटना की समस्या बनी रहती है.
पूर्व में भी रोपवे के गिरने कई बच्चों की मौत हो गयी है. कंपनी अपने हठ से शास्त्री मुहल्ला के कई मकानों के ऊपर से रोपवे गुजारता है.
महिलाओं ने मांग किया है कि कंपनी रोपवे निर्माण को रोका जाये, नहीं तो हिंडालको कंपनी का गेट जाम किया जायेगा. विरोध करने वालों में मीना बाखला, समेला भगत, प्रभा गुप्ता, प्रभा देवी, बिमला देवी, मीरा देवी, सरस्वती देवी, अनिता सिन्हा, पूनम देवी, आशा देवी, सुमन देवी, पार्वती देवी, मंगरी देवी, रीता देवी, रेखा देवी, सुशीला देवी, देवमनी देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, मनोरमा सिंह आदि मौजूद थीं .