लोहरदगा : लोहरदगा जिला के प्लस टू विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति दयनीय है. इन विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है. प्राथमिक मध्य विद्यालयों से कुछ शिक्षकों का प्रतिनियोजन प्लस टू के कुछ विद्यालयों में किया गया है, लेकिन इनके प्रतिनियोजन से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था भी चौपट हो रही है.
जिले में 6 प्लस टू विद्यालय हैं, जिसमें 51 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. प्लस टू नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय लोहरदगा में 10, प्लस टू चुन्नी लाल उच्च विद्यालय लोहरदगा में 9, प्लस टू अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो में 13, प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय अरू सेन्हा में 06, प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय भंडरा में 07, प्लस टू गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय माराडीह में 06 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं.
– गोपी कुंवर –